भीषण गर्मी में बूंद बूंद पानी को तरसती जनता

जिला संवाददाता

भीषण गर्मी में बूंद बूंद पानी को तरसती जनता

 

अलीगढ़ के वार्ड नम्बर 51 माबूद नगर सबा मार्केट के पास लोगो ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया । एक तरफ सरकार की योजना हर घर जल पहुंचने की बात कहते हैं । तो वह कहीं कहीं धरातल पर झूठी नजर आई है । लोगों ने बताया काफी समय से पानी नहीं आ रहा । पार्षद को फोन करो तो फोन नहीं उठता । ना ही नगर निगम हमारी सुन रहा है । भीषड़ गर्मी पड़ रही है । पानी समस्या का समाधान नही हो रहा । घर में बच्चे बीमार पड़ रहे हैं । जब वोट का टाइम आता लोग आते हैं और तरह – तरह के वादे करते हैं । लेकिन जीतने के बाद कोई भी नेता हमारी समस्याओं की सुनने नहीं आता । जब तक पानी नहीं मिलेगा हम धरना देंगे । कोई अधिकारी हमारे पास अभी तक नहीं आया ।

Exit mobile version