A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेशिमला

हिमाचल प्रदेश मे स्टार वार हिमाचल आयेगे पिएम

*Himachal Election: अब छिड़ेगी हिमाचल में स्टार वार, 23 को नाहन और मंडी आएंगे PM*

ठियोग में अमित शाह, रामपुर में राजनाथ सिंह आएंगे
22 को कुल्लू में कंगना का प्रचार करेंगे नितिन गडकरी

चुनाव प्रचार का आखिरी दौर आने से ठीक पहले हिमाचल में स्टार वार छिड़ने वाली है। भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के हिमाचल दौरे शुरू होने वाले हैं। केंद्रीय नेताओं की रैलियों की शुरुआत भी इस बार भाजपा से ही होने वाले जा रही है। जेपी नड्डा के हिमाचल दौरे के बाद अब 22 मई को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कुल्लू में जनसभा करने वाले हैं, जहां वह कंगना रनौत के लिए प्रचार करेंगे। नितिन गडकरी को कुल्लू बुलाना भी एक रणनीतिक चाल है क्योंकि कंगना के खिलाफ चुनाव लड़ रहे विक्रमादित्य सिंह नितिन गडकरी की तारीफ करते हैं। इसके अगले दिन 23 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिरमौर के जिला मुख्यालय नाहन और मंडी का दौरा कर सकते हैं।

यह शेड्यूल भी लगभग फाइनल हो गया है। पहले चर्चा थी कि वाराणसी में वोटिंग के बाद प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल आएंगे। प्रधानमंत्री के लिए शिमला और मंडी सीटों का चयन होने को भी इस तरह देखा जा रहा है कि भाजपा को इन्हीं सीटों पर प्रधानमंत्री की ज्यादा जरूरत दिख रही है। भाजपा शिमला जिला के ठीयोग के सैंज में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को 24 मई को बुला रही है, जबकि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शिमला के रामपुर का दौरा करेंगे, जो वीरभद्र सिंह परिवार का गृह क्षेत्र है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शेड्यूल अभी फाइनल हो रहा है।

2 दिन में 6 जनसभाएं करेंगे सुखविंदर सिंह सुक्खू

कांग्रेस में स्टार प्रचारक को लेकर अभी शेड्यूल फाइनल नहीं हो पाया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि चुनाव प्रचार के अंतिम सप्ताह में ही राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, मुकुल वासनिक और भूपेश बघेल जैसे केंद्रीय नेताओं की चुनावी जनसभाएं होंगी। अभी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू उपमुख्यमंत्री और प्रत्याशियों ने ही चुनाव प्रचार की कमान संभाली हुई है। सीएम की अगले शेड्यूल की बात करें तो रविवार को वह बिलासपुर, नालागढ़ और बदी का दौरा करेंगे, जबकि सोमवार को वह तीसा, सलूनी और बनीखेत जनसभाएं करने जाएंगे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!