
मेनका गांधी के समर्थन में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा ,उमड़ा सैलाब
सुल्तानपुर लोकसभा पाण्डेयबाबा के बढौनाडीह में निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान तपती धूप में हजारों की संख्या में मछुआ समुदाय की महिला और पुरुषों ने निषाद पार्टी और बीजेपी में अपनी आस्था की परीक्षा दी। जनसभा में उमड़े सैलाब को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने जहां विपक्ष पर प्रहार किया,वहीं बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी व योगी- मोदी की उपलब्धियों के कसीदे पढ़े। कहा राम मंदिर के बाद सिंघबेरपुर में निषादराज का किला बन रहा है। निषाद समुदाय के उत्थान के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा काम किया है। बेटियों के विकास और आपकी समृद्धि के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका सीधा लाभ महिलाओं पुरुषों को मिल रहा है। उन्होंने कहा निषाद समाज को अब अपने पराए की पहचान हो चुकी है। ये समझते हैं, इनका हितैषी कौन है। इस बार भी विपक्ष को वोट की जगह चोट मिलेगी।निषाद समाज एकजुट होकर बीजेपी को वोट करेगा और निषाद पार्टी को मजबूत बनाकर इतिहास रचने का काम करेगा। अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि निषादों ने अपनी समस्या का समाधान करने के लिए खुद की पार्टी बना रखी है। पीएम मोदी हर घर में खाना खाने जाते हैं, इससे बड़ा हमे और क्या चाहिए। कैबिनेट मंत्री श्री निषाद ने कहा समाजवादी पार्टी और बसपा का जाति वाद कार्ड सफल होने वाला नहीं है। इन 70 वर्षों में पहली बार संकल्प पत्र में निषादों को स्थान मिला है। हमारा समाज जनता है कि हम सबका सम्मान केवल भाजपा में ही सुरक्षित है। सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि हमारे और आपके बीच अटूट रिश्ता है, जिसे कोई भी ताकत नहीं तोड़ सकती। मैंने और वरुण ने अपने कार्यकाल के दौरान आपकी समस्याओं को कम करने का प्रयास किया,जो आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा आवास लाकर सबको छत देने का काम किया है। बाकी बचे लोगों को भी आवास की सुविधा दिलाने का काम करूंगी। हमारा हमेशा प्रयास रहा है कि सरकार की तमाम योजनाओं को जमीन पर लाकर सभी को इससे लाभान्वित कराया जाय। जो परिवार इन योजनाओं से वंचित हैं,उन्हें भी इनसे जोड़ना मेरी प्राथमिकता होगी। सभा को सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय ने भी सम्बोधित किया। मौके पर भाजपा अध्यक्ष आरए वर्मा निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश निषाद निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव रामलाल निषाद रागिनी मिश्रा प्रियंका निषाद के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।