
मनासा।मनासा थाना क्षेत्र के गांव अरनिया में एक 19 वर्षीय युवक की अज्ञात कारणो के चलते मौत हो गई ।गुरुवार की रात में अपने ही घर में सोया हुआ युवक अनिल पिता नेनाराम बंजारा शुक्रवार की सुबह परिवार जनों को मृत अवस्था मे मिला। अचानक हुई घटना से गांव के लोगो में दहशत फेल गई ।शुक्रवार को सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व परिजन युवक के शव को पोस्टमार्टन के लिए मनासा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे ।साथ ही घटना की जानकारी स्थानीय मनासा पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची मनासा पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर परिजनों की मोजुदगी में दोपहर पीएम करवाकर युवक के शव को परिजनों के सुपुर्द किया।फिलहाल उक्त युवक की मौत का कारण अज्ञात है ।पुलिस मामले की जांच में जुट गई हे।