प्रेस क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्त पत्रकारों पर कार्यवाही हेतु पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा*
कानपुर नगर।
प्रेस क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पत्रकारों पर कार्रवाई हेतु पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
प्रेस क्लब के पदाधिकारियों में अध्यक्ष सरस बाजपेई, चेयरमैन अनुशासन समिति अवनीश दीक्षित, महामंत्री शैलेश अवस्थी, वॉइस चेयरमैन कुशाग्र पांडे ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि पत्रकारिता को बदनाम करने वाले कथित पत्रकारों को चिन्हित कराएं। इनकी निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए। पर्याप्त तथ्य व साक्ष्य हो ऐसे मामालों कि मॉनिटरिंग और समीक्षा कराई जाए। वही खबरों की कवरेज के दौरान पत्रकारों से अभद्रता ना हो और न ही बेवजह कोई बाधा डाली जाए, पत्रकारों से सम्मान से बात की जाए। वहीं पत्रकारों पर कार्यवाही करने से पहले कानपुर प्रेस क्लब को सूचित किया जाए। ताकि यथोचित सहयोग किया जा सके।
ज्ञापन को संज्ञान में लेकर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने सभी जोन के पुलिस उपायुक्त को निर्देशित किया की वह पत्रकारों के विरुद्ध आम नागरिकों से प्राप्त शिकायतों को गंभीरता पूर्वक, संवेदनशीलता निष्पक्ष जांच कर कर प्रेस क्लब को अवगत कराते हुए वांक्षित सहयोग प्राप्त कर ऐसे कथित पत्रकारों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त तथाकथित पत्रकारों के विरूद्ध जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी। अनाधिकृत तरीके से परेशान करना या पैसे की मांग करना एवं आम नागरिक को ब्लैकमेल करने वाले पत्रकारों के विरूद्ध जोन पुलिस उपायुक्त कार्यालय जाकर शिकायत कर सकते हैं।
*पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेलिंग करने, गलत व भ्रामक खबर चलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई*
*गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्त तथाकथित पत्रकारों के विरुद्ध जांच कर की जायेगी कार्यवाही*
*आम नागरिक ब्लैकमेल करने वाले पत्रकारों के विरुद्ध जोन पुलिस उपायुक्त से करें शिकायत*