श्याम बाबा वार्षिक फाल्गुन मेला 2024 की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने दिये अपने सुझाव

सीकर. जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में श्याम बाबा वार्षिक फाल्गुन मेला 2024 की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम जिला कलेक्टर ने सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को सफलता पूर्वक मेला आयोजित करवाने के लिए सभी का जिला प्रशासन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव सुधांस पंत ने भी सभी अधिकारियों को अपनी और से मेले के सफलता पूर्वक सम्पन होने पर बधाई प्रेषित की है। जिला कलेक्टर ने बैठक में बताया कि खाटूश्याम मेले की प्रत्येक तीन माह में एक बार समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी।
जिला कलेक्टर चौधरी ने सैक्टरवाईज नियुुक्त अधिकारियों से मेले की व्यवस्थाओं का फीडबैक लेते हुए निर्देश दिये कि लखदातार मैदान में वेलटेंशन का विशेष ध्यान रखें तथा कच्ची सड़क को पक्का किया जाने, लामियां तिराहे से पार्किंग की तरफ नगर पालिका खाटू व सार्वजनिक निर्माण विभाग ड्रेनेज व सड़क निर्माण कार्य करवाने का 15 दिन में प्रस्ताव तैयार करवाकर भिजवाये तथा खाटू में दो स्थानों लामियां तिराहे की तरफ तथा मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय से मण्डा रोड़ की और फुट ओवर ब्रीज बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेडिकल टीमों की पूरी लिस्टिंग की जाये तथा निशान (ध्वज) एकत्रित करने के लिए लखदातार व चारण मैदान में अतिरिक्त पात्र रखने की व्यवस्था करने तथा पार्किंग व्यवस्था के लिए खाटू नगर पालिका ईओ को संस्कृत स्कूल के सामने की भूमि पर व्यवस्था किये जाने के लिए 4 जून से पूर्व तक व्यवस्था करने, चारण मैदान के बीच में सर्विस लाईन बनाने, चारण मैदान में धूल उडती है उसकों रोकने के लिए पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर चौधरी ने खाटू नगर पालिका ईओं को निर्देशित किया कि खाटू में नई धर्मशाला के निर्माण की अनुमति देते समय यह सुनिश्चित करें कि महिला व पुरूषों के दो अलग—अलग शौचालय सार्वजनिक उपयोग के लिए रखे जाये तथा रींगस अधीशाषी अधिकारी एनएचआई से समन्वय स्थापित कर रींगस में सुलभ कॉम्प्लेक्स, ऑवर ब्रीज बनवायें तथा अवैध ई—रिक्शा संचालन को पाबंद करें। उन्होंने निर्देश दिये कि खाटूश्यामजी में इत्र की कांच की शीशी पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी तथा दर्शानार्थी गुलाब का फूल ही चढा सकते है, उसका डंठल नहीं चढाएं।
जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने खाटू जाने वाली सड़क पर स्पीड ब्रेकर, लाईट की समुचित व्यवस्था हो साथ ही पलसाना से खाटू रोड़, अलोदा रोड़, पलसाना, सांवलपुरा रोड़, बावडी, चौंमू पुरोहितान रोड़, शाहपुरा रोड़ की मरम्मत करने तथा हनुमान तिराया सड़क की चौडाईकरण करने के सुझाव दिये। उन्होंने ई–रिक्शा को अभी से नियंत्रित करने के लिए थोडी सी भी गलती पाये जाने पर जप्त करने, पार्किंग से ई–रिक्शा रोड के बीच की सड़क को ठीक करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की श्याम सरकार से मांगीलाल धर्मशाला तक बेरिकेडिंग करने, वीआईपी के दर्शनों की दो लाईने ही रखने के सुझाव दिये।
बैठक में फतेहपुर नगर पालिका आयुक्त देवीलाल बोचल्या ने खाटू नगर पालिका को चतुर्थ श्रेणी में करवाने तथा 500 सफाई कर्मचारियों की भर्ती, लोडर, क्रेन, स्वास्थ्य निरीक्षक, मंत्रालय कर्मचारी के प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भिजवाने, मुख्य आयोजना अधिकारी अरविन्द सामौर ने उद्घोषणा केन्द्र , पूछताछ केन्द्र की संख्या बढ़ाने, गुमशुदा लोगों के लिए एक स्थान निश्चित करने, सैक्टर एक व दो में पेयजल की व्यवस्था, कचरा उठाने की व्यवस्था, खोया पाया केन्द्र से बच्चों, महिलाओं को लाने–ले जाने के लिए स्काउट–गाईड को विशेष पास जारी करने, वीआईपी लेन में एक तरफा यातायात रखने, खाटू थानाधिकारी राजाराम ने वालंटियर्स के मुख्य व्यक्तियों की सूची उपलब्ध करवाने,ऑवर ब्रीज बनाने, खाटू–रींगस सड़क मार्ग पर पार्क विकसीत करने, परिवहन विभाग को निजी बसों की अनुमति एक ही समय पर एक साथ नहीं देने, परिवहन विभाग को निरीक्षक नियुक्त कर ई–रिक्शाओं की रोकथाम करने के सुझाव दिये।
बैठक में प्रशिक्षणाधीन आईएएस कृष्णा सांई, प्रशिक्षु आईपीएस शाहीन, सीईओ जिला परिषद नरेन्द्र सिंह पुरोहित, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह जोधा, श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान, मैनेजर संतोष शर्मा, उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ़ गोविन्द सिंह भींचर, सीएमएचओ सीकर डॉ.निर्मल सिंह, दांतारामगढ़ तहसीलदार, उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ , धोद, फतेहपुर, नगर परिषद आयुक्त शशीकांत शर्मा, जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा सहित जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।