
“सेवा का एक साल” बेमिसाल
“जय जनतंत्र जय जनता जनार्दन”झांसी के नगर पंचायत टोडीफतेहपुर के की समस्त देवतुल्य सम्मानित जनता के आशीर्वाद के फलस्वरूप, स्नेहपूर्ण सफलतम मेरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर आप सभी नगर वासियों, क्षेत्रवासियों, हृदय प्रिय भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, शुभेच्छु जनों व प्रियजनों को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं!
आज ही वह पवित्र दिन था, जिस दिन एक वर्ष पूर्व आप सब देवतुल्य जनता जनार्दन के आशीर्वाद एवं देवतुल्य कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास व सहयोग से मतगणना में विजयश्री के उपरांत हम नगर पंचायत टोडीफतेहपुर के “”अध्य्क्ष”” पद पर नव निर्वाचित हुए थे।
जिस विश्वास के साथ आपने अपनी सेवा करने का सौभाग्य मुझे प्रदान किया है, हम वादा करते हैं कि आगे भी इसी प्रकार सम्पूर्ण समर्पण व सेवा भावना के साथ आपकी सेवा में समर्पित रहूंगा।
आप समस्त एक एक टोडीफतेहपुर वासी का सादर धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हैं।