
वृद्ध महिला को दबंगो ने पीट कर किया लहूलुहान ।।

सरीला (हमीरपुर) :थाना जरिया क्षेत्र के गांव निवासी वृद्ध महिला को भैंसों को पानी पिलाने से दबंग लोगों ने मारपीट कर दी । गांव करियारी निवासी वृद्ध महिला मुन्नी देवी उम्र लगभग 63 वर्ष जो अपनी भैंसों को चराकर घर आ रही थी । रास्ते में तालाब होने से भैंसों को पानी पिलाने लगी तभी गांव के दबंग उमाकांत पुत्र ग्यासी ,प्रवेश , सर्वेश तथा सीमा पत्नी उमाकांत उसे तालाब में पानी पिलाने से रोकने लगे , तभी आपस में कह सुनी हो गई । यह लोग इस तालाब में पंपिंग सेट लगाकर तालाब का पानी बाहर खेतों में निकाल रहे थे । सभी ने मुन्नी देवी को लाठी डंडों मारपीट कर सिर फोड़ दिया । जिससे उसका ब्लड बहने लगा वह वहां पर बेहोश होकर गिर गई , जैसे ही पीड़िता के पुत्र उमेश कुमार पुत्र रघुराज को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचा तो दबंगो ने उसकी भी पिटाई कर दी, और जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए । पीड़ित पुत्र ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी सरीला लाए ,जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उरई मेडिकल कॉलेज रेफर किया । पीड़ित उमेश कुमार ने थाना प्रभारी सहित 1076 में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई ।।