A2Z सभी खबर सभी जिले कीआगराउत्तर प्रदेश
Trending

आगरा थाना क्षेत्र कागारोल मैं आंधी तूफान का कहर

कागारोल रोड स्थित बेमन चौराहा की घटना

आगरा , आज काफी जगह आंधी तूफान का कहर देखने को मिला ,थाना कागारोल छेत्र के अंतर्गत फतेहपुर सीकरी कागारोल पर चाहर बिल्डिंग मैटेरियल के पास एक नए मैरिज होम का कार्य प्रगति पर था  उसके ऊपर टीन सेट लगा हुआ था आंधी आने से उनके टीन सेट काफी दूर आ कर गिरा रोड बिलकुल ही जाम हो गया ,गनीमत रही कि जिस टाइम टीन सेट उड़ के रोड पर गिरा उस वक्त रोड पर कोई राहगीर नही निकल रहे थे  मैरिज होम के डायरेक्टर सुरेंद्र चाहर  और उनके भाई नीटू चाहर को  उनके पड़ोसी पूरन चाहर ने फोन करके अवगत कराया और वो सूचना मिलने पर वहा काफी संख्या मैं भीड़ इक्कठी हो गई  मौजूद मूलचंद चाहर , नरेंद्र चाहर , पूरन सिंह ,दीपू सिकरवार, आदि लोग मौजूद रहे , काफी  मसकत के बाद टीन को  ट्रैक्टर की मदद से हटाया गया और रास्ते मैं भीड़ को नियंत्रित करने प्रयास किया गया।। 

 

पत्रकार देवेंद्र चौधरी आगरा 7895566356

 

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!