विपक्षी पार्टियां कर रही वोट बैंक की राजनीति-गृहमंत्री
सरकार बनने पर होगा ज्ञानवापी मंदिर का निर्माण


विकास के नये अवसर उपलब्ध कराया जाएगा
गोंडा।केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में देश से आतंकवाद व नक्सलवाद का सफाया हो चुका है तथा कश्मीर में भी राष्ट्रीय ध्वज पूरे अमन चैन के साथ फहराया जाने लगा है।यह बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जिला मुख्यालय स्थित टामसन इंटर कॉलेज के मैदान में पार्टी प्रत्याशी व सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा।गृहमंत्री ने आम जनमानस को भरोसा दिलाया कि पुन: केंद्र में सरकार बनने पर जिले में औद्योगिक इकाई की स्थापना कराई जाएगी।उन्होंने राहुल गांधी व अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों शहजादों को जनता पूरी तरह से नकार चुकी है उसके बाद भी दोनों शहजादे शेख चिल्ली की तरह स्वप्न देख रहे हैं।जनसभा को गृहमंत्री अमित शाह के अतिरिक्त भाजपा गोंडा लोकसभा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह,पूर्व विधायक व लोकसभा प्रभारी शरद अवस्थी, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, पूर्व मंत्री व मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, गौरा विधायक प्रभात वर्मा, मेहनवन विधायक विनय द्विवेदी, जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने भी सम्बोधित किया तथा संचालन महामंत्री आशीष त्रिपाठी ने किया।