A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

सिंगरौली महिला थाना मे हुआ जन चेतना परामर्श आयोजन।

सिंगरौली महिला थाना मे हुआ जन चेतना परामर्श आयोजन।

 

दिनांक 11/05/2024 को महिला थाना सिंगरौली (म.प्र.) मे नवाचार अन्तर्गत जन चेतना परामर्श का श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती निवेदिता गुप्ता के कुशल निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शिवकुमार वर्मा, श्री अरुण कुमार सोनी उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा सिंगरौली के मार्गदर्शन मे निरी. श्रीमती अर्चना द्विवेदी द्वारा आयोजन किया गया । आयोजन मे 25 आवेदिकाओं के आवेदन पर आज दिनांक 11/05/2024 को थाना बुलाया जाकर जन चेतना परामर्श मे सलाहकार एवं काऊंसलर की उपस्थिति पति पत्नी की समस्याओं को सुना जाकर निदान हेतु परामर्श दिया गया आज दिनांक 11/05/2024 को 16 प्रकरणों मे परामर्श उपरातन्त पति पत्नी एवं अन्य परिवारजन एक साथ रहते हुए अच्छे जीवन की शुरूआत करने के लिये सहर्ष तैयार होने पर साथ मे भेजा गया । तीन प्रकरण वैधानिक निराकरण हेतु सम्बंधित थाना क्षेत्र मे भेजे गए । दो प्रकरणो मे वैधानिक कार्यवाही की गई एवं अन्य चार प्रकरणों मे अनावेदक अनुपस्थित होने से अन्य दिनांक को सूचीबद्ध किया गया । उपरोक्तानुसार नवाचार अन्तर्गत किये जा रहे परामर्श का उद्देश्य सुखद वैवाहिक जीवन का संचालन है । उपरोक्त परामर्श मे करीब 50 महिला पुरुष उपस्थित रहे विधिक सलाहकार अधिवक्तागण एवं काऊंसलर श्री संतोष दुबे एवं श्रवण कुमार तिवारी द्वारा विधिक जानकारी दी गई । उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों को बताया गया कि जन चेतना परामर्श प्रत्येक शनिवार दोपहर 11.00 बजे से महिला थाना मे आयोजित किया जाएगा । इसका फालोअप पीड़िता / शिकायतकर्ता के घर जाकर मौके से सतत् किया जाएगा । उपरोक्त कार्यक्रम को सम्पन्न कराने मे उपनिरी. आई. पी. वर्मा, म. प्र. आर. 346 रानी सिंह, 374 अल्पना सिंह, 387 बेलाकली सिंह, प्र. आर. 205 रवि सिंह बघेल, 428 सतीष कुमार बागरी, आर. 681 संदेश यादव, 730 प्रताप सिंह, म. आर. 367 आरती कोली की भी सहभागिता रही ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!