
‘ धनीपुर स्थित खाद्यान्न मण्डी एवं फल मण्डी 05 मई से 07 मई तक पूर्णतः बन्द
जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी 0 द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र , निषक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान , पार्टी वापसी , स्ट्रॉग रूम , मतगणना कार्यो के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अधीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति धनीपुर के सम्पूर्ण स्थल को अधिग्रहीत कर लिया गया है । सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति वीरेन्द्र कुमार चन्देल ने उक्त जानकारी देते बताया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत तृतीय चरण में हाथरस संसदीय क्षेत्र के लिए जिले की दो विधानसभाओं छर्रा व इगलास में 07 मई को होने वाले मतदान सम्बन्धी सभी कार्यों को सम्पन्न कराये जाने के लिए नवीन मण्डी स्थल धनीपुर स्थित खाद्यान्न मण्डी एवं फल मण्डी 05 मई से 07 मई तक पूर्णतः बन्द रहेगी ।