A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

मुठभेड में पकड़ाया 50 हजार का ईनामी बदमाश…पैर में लगी गोली

सिद्धार्थनगर। चोरी, लूट सहित 36 मुकदमें का वांछित 50 हजार का ईनामी बदमाश बुधवार पुलिस हत्थे चढ़ गया। एसओजी और चिल्हिया पुलिस की संयुक्त टीम ने बॉर्डर के इलाके के सेखुई गांव के पास मुठभेड़ में दबोच लिया। पुलिस की फायरिंग में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है। बदमाश की ओर से की गई फायरिंग में एसओ चिल्हिया बाल-बाल बच गए। पुलिस ने मौके से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया। जिला अस्पताल में इलाज के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। जेल में नेपालियों से हुई दोस्ती तो दीवार तोड़कर नेपाल में भाग गया था। इसके बाद पुलिस ने दोबारा उसे दबोचकर जेल भेज दिया था। जमानत पर आने के बाद नेपाल में शरण ले रखा था।

पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रमजान उर्फ बन्नर निवासी बेलसड़ डिहवा थाना सदर पर चोरी, छिनैती और लूट सहित 36 मुकदमें दर्ज थे। उसपर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। एसओजी और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। बुधवार रात थानाक्षेत्र चिल्हिया के पल्टा चौराहे पर एसओजी प्रभारी शेषनाथ यादव, सर्विलांस सेल प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह और एसओ चिल्हिया अमित कुमार अपराध की रोक थाम के संबंध में वार्ता कर रहे थे तभी सूचना मिली कि मुकदमे में वांछित अभियुक्त अभी थोड़ी देर बाद नेपाल से पकड़ीहवा के रास्ते ग्राम चेतरा के तरफ जाने वाला है। इसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस टीम सेखुइया गांव के पास स्थित पुलिया पर पहुंचकर चेकिंग करने लगी। कुछ देर बाद एक बाइक लोगों की तरफ बड़ी तेजी से आती हुई दिखाई दी। टार्च व हाथ के इशारे से बाइक को रोकने का इशारा किया गया। लेकिन बड़ी तेजी से गाड़ी को मोड़कर भागने के प्रयास में वहीं मोटरसाइकिल सहित गिर गया। बाइक छोड़कर भागने लगा। दौड़ाया गया तो जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जिसमें गोली थानाध्यक्ष चिल्हिया के कान के बगल से निकली।

पुलिस टीम के आत्मसमर्पण के कहने पर पुन: दूसरा राउंड भरता देख पुलिस टीम की ओर से एक राउंड फायर किया गया। जिससे भाग रहा अभियुक्त वहीं लड़खड़ा कर गिर गया। तत्काल उसके पास पहुंचकर उसे पकड़ लिया गया तथा मानवीय दृष्टिकोण से प्राथमिक उपचार देकर सीएचसी शोहरतगढ़ भेजा गया। उसके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। केस दर्ज करके इलाज के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!