
मक्सी पुलिस को मिली बडी सफलता
चोरी की घटना घटित होने के 20 घण्टे के अन्दर आरोपी के कब्जे से चोरी गई 02 मोटर सायकल किमती 110000 रुपये की बरामद
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, शाजापुर श्री यशपाल सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री टी. एस. बघेल व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री गोपालसिंह चौहान के निर्देशन में थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व आरोपी की धरपकड हेतु थाना प्रभारी मक्सी निरीक्षक भीमसिंह पटेल द्वारा एक टीम का गठन किया गया। दिनांक 06.05.2024 को थाना मक्सी के अपराध क्रमांक 229/2024 धारा 379 भादवि में व अप क्र.230/2024 धारा 379 भादवि में चोरी गई 02 मोटर सायकल की पतारसी में मुखवीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कनासिया नाका से एक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल बिना नम्बर प्लेट की लेकर मक्सी की ओर आ रहा है। सूचना पर टीम को रवाना किया गया जो रास्ते में एक व्यक्ति बिना नम्बर की मोटर सायकल लेकर आता दिखा जो पुलिस को देखकर इधर उधर होने लगा जिसे फोर्स की मदद से घेराबन्दी कर पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम माखन पिता तकेसिंह भाटी जाति मोगिया उम्र 32 साल निवासी हामुखेडी जिला उज्जैन हाल मुकाम नांदेड थाना माकडोन जिला उज्जैन का होना बताया जिसके कब्जे से चोरी गई ड्रिम युगा मोटर सायकल क्रमांक MP 42 MP 3340 किमती 50000 रुपये की जप्त की जाकर आरोपी माखन को मोके से गिरफ्तार
किया।
आरोपी माखन से थाना हाजा के अन्य अप क्र.230/2024 धारा 379 भादवि में चोरी गई मोटर सायकल MP 42 MS 0817 के संबंध में पूछताछ करते बताया की मेने उक्त मोटर सायकल चुराकर सिरोलियां रोड झरनेश्वर मन्दिर के पास झाडीयो में छुपाकर रखी जो आरोपी की निशादेही से झरनेश्वर मन्दिर के पास झाडीयो हिरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक MP 42 MS 0817 किमती 60000 रुपये की जप्त की गई तथा आरोपी के विरुद्ध थाना माकडोन में भी अपराध कायम है। आरोपी के आपराधिक रिकार्ड के आधार पर अन्य अपराधों में माल मश्रुका की पतारसी की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. भीमसिंह पटेल, ASI अभिषेक दीक्षित, ASI संजय सवनेर, ASI संतोष रघुवंशी, ASI मदनलाल यादव, HC 227 हिरदेश दांगी, HC 167 निलेश जामलिया HC 656 राहुल पटेल, HC 208 पुष्पेन्द्र चन्देल, आर. 62 अरुण सितपरा, आर. 220 कुमेरसिंह, आर.570 राहुल जाट की सराहनीय भुमिका रही।