
चोपन,, सोनभद्र।
नगर पंचायत चोपन का हाल किसी से छुपा नहीं है एक तरफ जहां पूरे नगर में मानक विहीन कार्य हो रहा है
वहीं दूसरी तरफ रोजाना शहर की गंदगी साफ करने की लिए जो सफाई होनी चाहिए वह होती नहीं दिख रही है। जिसको लेकर वार्ड 07 के रहवासियों में गुस्सा साफ देखा जा सकता है। वार्ड 07 के सभासद जो भाजपा पार्टी के सिंबल पर लगातार दो बार वार्ड 07 के सभासद जीतकर बने है उनकी बातों को भी नहीं सुना जा रहा। वार्ड सभासद नीरज जायसवाल ने अपने लेटर पैद पर आदर्श नगर पंचायत के अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी को लेटर लिखकर अपनी बातों से अवगत कराया है। लेटर के माध्यम से उन्होंने कहा है कि वार्ड नं0-07 गार्ड एवं ट्राफिक कालोनी तथा रेलवे कालोनियों में नगर पंचायत के कूड़ा गाड़ी द्वारा कूड़ा न उठाये जाने के कारण कूड़े के अम्बार लग गया है।जिससे तमाम तरह की गंदगी होनी की आशंका व्यक्त की जा रही और हवा चलने से कूड़े की गंदगी उड़कर घरों में चली जाती है। कई बार मौखिक अवगत कराने के बाद भी कूड़े की निस्तारण की परिक्रिया का पालन नहीं किया जा रहा। नीरज जायसवाल ने कहा जहां नगर पंचायत के सभी वार्डो का कूड़ा डम्प किया जाता है, उसी जगह रेलवे से सम्बन्धित वार्डो का कूड़ा डम्प किया जाय। जिससे आदर्श नगर पंचायत की गरिमा बनी रहे।