
सिद्धार्थनगर। जिले में संचालित इंटर कॉलेजों में डिजिटल लिटरेसी के तहत वेबसाइट बनाई जा रही है। कॉलेज के हर विद्यार्थी की उस वेबसाइट में ई-मेल आईडी दर्ज की जा रही है। इसके माध्यम से स्कूल में होने वाली सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी।
हर माह के शनिवार को कॉलेजों की वेबसाइट पर विद्यालय भवन, कक्षा कक्ष, भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब, खेल मैदान आदि की फोटो अपलोड होगी। विद्यालय में छात्रांकन, शिक्षकों की संख्या व योग्यता आदि को भी ऑनलाइन दर्शाया जाएगा। कौन-कौन से विषयों की पढ़ाई की सुविधा है। किन विषयों के शिक्षक हैं और किन विषयों के शिक्षकों के पद खाली हैं, इसकी जानकारी रहेगी। इससे आने वाले शैक्षणिक सत्र में छात्र-छात्राएं घर बैठे ही अपनी पसंद के कोर्स वाले स्कूलों के बारे में पूरी जानकारी ले सकेंगे।