
दूदू जिले की चुरू ग्राम पंचायत में धन्ना भगत का 609वां जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया । कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु आए। किसान वर्ग के लोग हर साल मन्नत मांगने आते हैं। धन्ना कृष्ण भगवान के भगत थे। चौरू मे 4.25 करोड़ की निर्माण किया गया है। कार्यक्रम में राजस्थान के के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा,फागी प्रधान प्रेम देवी, चौरू सरपंच आदि ने मेले में शिरकत की।