
डॉ. सोनेलाल पटेल किसान श्रमिक संगठन की अगुवाई में विधायक कार्यालय पर हुई आपात बैठक
मिर्जामुराद: पिछले कुछ समय से सेवापुरी विधायक नील रतन सिंह पटेल के अस्वस्थ होने के बावजूद चुनाव को देखते हुए अपने सभी जोन अध्यक्ष,सेक्टर अध्यक्ष सहित तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के खजूरी स्थित कार्यालय पर आपात बैठक रखी गई।
इस अवसर पर सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि रामविलास पटेल ने चुनाव के मध्य नजर अपने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। रामविलास पटेल ने अपने तमाम कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया की एक जून को लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में जनता को ले जाकर बूथ पर वोट डलवाने का काम करवाना है। रामविलास पटेल का कहना है की वाराणसी क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कराए जा रहे कार्यों को देखते हुए प्रधानमंत्री को जिताना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर सेवापुरी विधायक की पुत्री अदिती सिंह पटेल ने भी सभी वरिष्ठ जनों को संबोधित किया। अदिती सिंह पटेल का कहना था की पूरी जोश के साथ लोकसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ता जुट जाएं और अधिक से अधिक लोगों को मतदान केंद्र पर ले जाकर मत डलवाने की जिम्मेदारी समस्त जोन अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष तमाम वरिष्ठ पार्टी के कार्यकर्ता की होनी चाहिए। इस अवसर पर जोन अध्यक्ष लाल बहादुर पटेल, जोन अध्यक्ष स्वतंत्र पटेल, ,राजातालाब के समाज सेवी और जोन अध्यक्ष राकेश पटेल,सेक्टर अध्यक्ष सचिन पटेल सहित किशोरी सेठ, सोनू पटेल,खूब लाल बिंद, ,विकास पटेल, बाबूलाल पटेल, रमेश पटेल, कल्लू पटेल, जितेंद्र पटेल,सतीश पटेल, बब्बू पटेल, करण बिंद सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव में सेव पुरी से रिकॉर्ड मत डलवाने की जिम्मेदारी ली है।