
मवई अयोध्या पटरंगा पुलिस ने नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर भगाने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया है।थानाध्यक्ष पटरंगा ओम प्रकाश ने बताया कि क्षेत्र में एक युवक नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर भगा ले गया।बालिका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मियां के पुरवा के प्रभात पुत्र मास्टर के विरुद्ध धारा 363,366 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये।मंगलवार को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि अभियुक्त बालिका को लेकर मियां के पुरवा के निकट ओवर ब्रिज के पास खड़ा है।थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने तत्काल हाइवे चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र सिंह महिला कांस्टेबल आकांक्षा तिवारी सिपाही विशाल यादव को मौके पर भेजा।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बालिका को बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त प्रभात को जेल भेज दिया गया वहीं बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिये भेजा गया है।