A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेहरियाणा

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में युवाओं ने किया रक्तदान

नागरिक अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया


कुरुक्षेत्र: पुलिस विभाग में सर्वोच्च रक्तदाता हरियाणा पुलिस के उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के रक्त कोष में 496वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर में भारत संचार निगम लिमिटेड से सेवानिवृत अधिकारी सतपाल कल्याण मुख्यातिथि के रूप में पधारे हुए थे जबकि 52 बार रक्तदान कर चुके सुभाष चंद ने शिविर की अध्यक्षता की। रक्तदाता सुशील कुमार और उनकी सुपुत्री सृष्टि ने एक साथ रक्तदान किया। शिविर में स्टार रक्तदाता प्रशांत शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे। 168 बार रक्तदान और 81 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके हैं राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी पुलिस उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने अतिथियों और रक्तदाताओं का स्वागत किया। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मनुष्य का रक्त सड़क दुर्घटनाओं में नालियों में नहीं बहना चाहिए अपितु जरूरतमंद की सहायता के साथ नाड़ियों में बहना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि आज का युवा अपनी सकारात्मक ऊर्जा का प्रयोग समाज और राष्ट्र के कल्याण में करें न कि नशों आदि में करके जीवन को नष्ट कर ले। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि युवा नशे के टीके लगाकर अपने जीवन को मृत्यु के समीप ले जा रहे हैं। उन्हें चाहिए कि सुई नशे की न लगाकर रक्तदान की लगवाएं और अमूल्य जीवन बचाकर पुण्य कमाएं। बता दें कि पुलिस उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा वर्ष 1990 से निरंतर रक्तदान कर रहे हैं। 2010 से बिना किसी बैनर के रक्तदान शिविर लगाना आरम्भ किया था जिसमें 56000 से अधिक लोगों को रक्त उपलब्ध करा चुके हैं। उन्होंने नागरिक अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र का निरिक्षण किया और नशे से छुटकारा पाने वाले युवाओं से भेंट कर उनका उत्साह बढ़ाया।

शिविर के संचालन में रक्त कोष कर्मी मुकेश, सुमित कुमार आदि ने सहयोग किया। मुख्यातिथि के रूप में पधारे सेवानिवृत अधिकारी सतपाल कल्याण ने 26वीं बार रक्तदान करते हुए कहा कि रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है। 52वीं बार रक्तदान कर चुके सुभाष चंद ने रक्तदान करते हुए कहा कि यह एक पुण्य का कार्य है। उनके बार रक्तदान कर चुके मनीष ने कहा कि यह एक सच्ची सेवा है। प्रशांत शर्मा ने कहा कि उनके आदर्श डॉ. अशोक कुमार वर्मा हैं। शिविर में सतपाल कल्याण, सुशील कुमार, सुभाष चंद, सहायक उप निरीक्षक राजेश शर्मा, राजबीर शर्मा, मनीष धीमान, सृष्टि, नवीन वर्मा, संदीप कुमार, कंवलजीत, देवेन्द्र कुमार, सवीन गेरा और सुरजीत सिंह ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!