
मनासा।गुरुवार सुबह 11 बजे करीब मनासा कंजार्डा रोड पर रावतपुरा घाट के जंगल क्षेत्र में अज्ञात कारणो के चलते आग लग गई और जंगल में फैलने लगी । घटना की जानकारी लोगों ने नगर परिषद फायर ब्रिगेड और वन विभाग को दी ।सूचना पर फायर ब्रिगेड टीम और वन विभाग टीम मौके पर पहुंची और घंटो कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो आग जंगल में फैल जाती तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था । घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।