
सिद्धार्थ नगर। बांसी नगर सीमा से सटे खलीलाबाद सड़क पर बहबोल गांव के पास दो बाइक के आपस में टक्कर हो जाने से एक युवक की मौके पर मौत हो गयी है। जबकि दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है। जिसका इलाज पीएचसी बांसी में चल रहा है।नगर के इन्द्रानगर गांगुली मोहल्ला निवासी कासिम (21) पुत्र फैयाद व इंद्रानगर गांगुली निवासी आरिफ (18) पुत्र महबूब बाइक से खलीलाबाद सड़क पर जा रहे थे। वह जैसे ही बहबोल के पास पहुंचा सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। जिससे कासिम की मौके पर मौत हो गयी तथा आरिफ गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसका इलाज चल रहा है। दूसरे बाइक सवार को मामूली चोट लगी थी। मौके पर पहुंचे कोतवाल विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।