
वंदे भारत न्यूज़ फलोदी अनुसार आज लोकसभा चुनाव भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत के फलोदी जिला में सबसे बड़ी किसान सम्मेलन में नाममात्र के पहुंचे लोग पिछले काफी दिनों से किसान सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही थी लेकिन आज इस कार्यक्रम का समय भी 4 बजे तक का दिया हुआ था लेकिन किसान सम्मेलन में नाममात्र के लोग 5 बजे तक पहुंचने से भाजपा की चिन्ता बढ़ गई है सभी नेता मंच से उद्बोधन दे रहे थे लेकिन नाममात्र की लोगों की संख्या होने के कारण कुछ कुर्सी इकट्ठी पड़ी रही जबकि पंडाल भी छोटा दिखाई दे रहा था फिर भी जगह ख़ाली नजर आ रही थी
जबकि जिस जगह महीलाओं की बैठने की व्यवस्था की गई थी वह पर महिला नहीं आने के कारण पुरुष बैठे नजर आए भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत को शायद सम्मेलन को लेकर भनक पहले ही लग गई थी इसलिए किसान सम्मेलन के साथ साथ रोड़ शो भी अयोजित किया गया क्योंकि भीड़भाड़ इलाकों से होते हुए मुख्य बाजार का रस्ता देखा गया है ताकि लोगों को कोई ऐहसास नहीं हो की गजेंद्र सिंह शेखावत साहब की रोड़ शो में भीड़