
16 अप्रैल 2024 को सागर के आर्ट एंड कामर्स महाविद्यालय सागर में 11 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी सागर की सत्र प्रारंभ में प्रशिक्षण कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह के कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा एवं एनसीसी केयर टेकर अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी ने सहभागिता की। बटालियन के इस कांफ्रेंस में 11 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी अरुण बलहारा के साथ ही सभी संस्थाओं के प्रमुख, एएनओ, सीटीओ एवं पीआई स्टाफ की उपस्थिति रही। नए सत्र में एनसीसी की कार्य प्रणाली, नामांकन, कैम्प के साथ ही देश एवं समाज के प्रति एनसीसी की भूमिका पर विस्तार से संवाद स्थापित किया गया।