
कुशीनगर , कसया के गांव पिपराकनक, टोला मठिया निवासी आकाशवाणी में कार्यरत अब्दुल कय्यूम की पुत्री नौशीन ने यूपीएससी की परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही नौंवी रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। घर, गांव व क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। सभी एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाइयां दी। बताते चले कि पिपराकनक के टोला मठिया निवासी अब्दुल कय्यूम व जेबा खातून के एक पुत्र व दो पुत्री में छोटी नौशीन ने प्रथम प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा में नौंवी रैंक प्राप्त कर अपनी मेधा की परचम देश व प्रदेश में लहरायी है। परिजनों ने बताया कि नौशिन हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी रैपस पब्लिक स्कूल गोरखपुर से उत्तीर्ण की, जबकि दिल्ली यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री में आनर्स करने के बाद जामिया कालेज दिल्ली से यूपीएससी की तैयारी कर रही थी और प्रथम प्रयास में ही वह यूपीएससी की अंतिम परीक्षा के परिणाम में देश स्तर पर नौंवी रैंक प्राप्त कर अपनी मेधा की लोहा मनवाया है। नौशीन के इस उपलब्धि पर क्षेत्र, गांव व घर के लोग उत्साह के साथ एक दूसरे को मिठाईयां खिला कर खुशी मना रहे है। आकाशवाणी गोरखुपर में कार्यरत अब्दुल कय्यूम ने फोन पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि परिवार व क्षेत्र के लिये यह बड़ी उपलब्धि है। इसका उत्सव गांव व परिवार के साथ मनाया जायेगा। पूरा परिवार फिलहाल गोरखपुर में रहता है, और उनके पिता अकाशवाणी में कार्यरत है, जबकि मां गृहणी है। इस सफलता पर ग्राम प्रधान मजीबुल होदा, वाहिद, अहमद, नौसाद आलम, खुर्शीद आलम, तूफानी, पप्पू, नियाज अहमद आदि सहित ग्रामीणों, क्षेत्र वासियो एवं शुभ चिंतको ने शुभकामनायें और बधाई दी है।