
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकाली गयी रैली
लालगंज में मतदाता जागरूकता रैली में शामिल अधिकारी व अधिवक्ता
लालगंज प्रतापगढ़। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को यहां अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा अधिवक्ताओं के द्वारा रैली निकाली गयी। एसडीएम न्यायिक नैनसी सिंह तथा तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह की अगुवाई में तहसील परिसर से रैली चौक होते हुए कालाकांकर रोड पहुंची। यहां से रैली प्राथमिक विद्यालय गेट होते हुए वापस तहसील परिसर में जागरूकता संगोष्ठी में तब्दील हो गयी। एसडीएम न्यायिक नैनसी सिंह ने लोगों को मतदान के महत्व को लेकर जागरूकता प्रदान की। तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने भी शत प्रतिशत मतदान के ध्येय पर प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक अवन दीक्षित, रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल, लेखपाल संघ अध्यक्ष केके सरोज, उपाध्यक्ष लाल विनोद प्रताप सिंह, महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ल, अकरम, राजेश तिवारी, संतोष पाण्डेय, बृजेन्द्र पाण्डेय मंटू, प्रमोद तिवारी, शिवाकांत शुक्ला, आदि रहे।