Lok Sabha Chunav 2024

सुधीर मुनगंटीवार के प्रचार हेतु सुनील शेट्टी का ‘रोड शो’


समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र:
हम भाग्यशाली हैं कि हमारे उम्मीदवार के रूप में सुधीर मुनगंटीवार जैसे जननेता हैं और चंद्रपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सुरक्षित और बेहतर भविष्य के लिए सुधीर मुनगंटीवार को भारी बहुमत से जिताएं, यह अपील ‘अन्ना’ के नाम से मशहूर लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने की।

चंद्रपुर-अरनी-वाणी लोकसभा क्षेत्र से सुनील शेट्टी आज भाजपा-शिवसेना-राष्ट्रवादी-रिपाई महा गठबंधन के उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार के लिए प्रचार करने के लिए भद्रावती और वरोरा में रोड शो के माध्यम से मतदाताओं से बातचीत कर रहे थे। यह लोकसभा चुनाव अत्यंत महत्वपूर्ण एवं निर्णायक है तथा भारत का उज्ज्वल भविष्य तय करेगा। सुनील शेट्टी ने भद्रावती के लोगों से भी अपील की कि वे भविष्य के बारे में सोचें और सुधीर मुनगंटीवार को वोट दें क्योंकि वे नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।
इस रोड शो में सुनील शेट्टी के साथ विधानसभा अध्यक्ष रमेश राजुरकर, शिवसेना जिला प्रमुख नितिन मते, चंद्रकांत गुंडावर, अफजल भाई, प्रशांत डाखरे, किशोर गोवारदिपे, सुनील नामोजवार, अंकुश अगलावे, प्रणिता शेंडे, लता भोयर, वंदना सिन्हा, युवराज धानोरकर शामिल हैं. , पप्पू सरवन, अर्चना आरेकर, इमरान खान, अमित गुंडावर, विशाल थेंगने, श्रीपाद भाकरे सहित भाजपा और महागठबंधन के सभी प्रमुख पदाधिकारियों के साथ-साथ मनसे कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।रोड शो भद्रावती में बालासाहेब ठाकरे प्रवेश द्वार से शुरू होकर नाग मंदिर तक पहुंचे इस रोड शो में सुनील शेट्टी का जोरदार स्वागत किया गया. महिलाओं ने उनकी आरती उतार कर उनपर पुष्पवर्षा भी की।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!