
मनासा। रामनवमी पूजा को लेकर मनासा थाना में शनिवार की देर शाम 6 बजे करीब शांति समिति की बैठक हुई। जिसमे नगर के वरिष्ठ गणमान्य नागरिको ने भाग लिया। बैठक में पूजा के दौरान शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने, दूसरे समुदाय के धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखने, निर्धारित रूट पर अखाड़ा जुलूस निकालने, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने और स्थानीय लोगों का सहयोग लेने, हुड़दंगियों पर नजर रखने आदि पर विमर्श किया गया। साथ ही एसडीएम पवन बारिया ने पूजा के दौरान निर्धारित डेसिबल पर ध्वनि विस्तारक यंत्र को बजाने का निर्देश देते हुए कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले गानों और शराब बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। बैठक में आए लोगों से पूजा के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर नजर रखने और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की। साथ ही नगर परिषद को आदेश देते हुए कहा कि नगर के मुख्य मार्ग बद्रीविशाल मंदिर से गांधी चौक तक पीली मिट्टी की लाइन बनाए व चार पहिया वाहन को रामपुरा नाके पर मस्जिद के सामने खुले मैदान में तथा सब्जी मंडी के पीछे पार्किंग की व्यवस्था करें एवं दो पहिया वाहन को पुरानी नगर पंचायत के निचे तल घर में व द्वारिकापुरी धर्मशाला के पीछे पार्किंग व्यवस्था की जाए। गाइड लाइन के बाहर जो भी वाहन दिखेगा उसका चालान बनाया जाएगा और जप्त किया जाएगा। बैठक के दौरान एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी, थाना प्रभारी सहित पुलिस स्टाप नगर के गणमान्य नागरिकगण एवं पत्रकार मौजूद रहे।