
ग्राम रोहनिया जिला उमरिया पोस्ट बसकुटा मध्यप्रदेश का मामला सामने आया है आये दिन बेकठ सिंह पिता भरोसे सिंह श्रीभान एवं लल्लू सिंह के द्वारा मिल रही है जान से मारने की धमकी लेकिन पुलिस प्रासन के द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की जाती 181 पर भी चल रही है शिकयत लेकिन कोई फायदा नहीं चार माह बीत गया लेकिन किसी भी शासन प्रासन के द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की गई उमरिया जिला में पुलिस एवं पुलिस अधीक्षक की भारी लापरवाही देखने को सामने आई है लोग आये दिन हादसे के शिकार होते है इस में किसी न किसी का दबाव तो है जिसके वजह कलेक्टर साहब भी कोई एक्शन नही लेते आखिर कबतक लापरवाही सामने आए गी जनता जवाब मांग रही है कबतक लोग को डर डर के रहना पड़े गया बहुत गभीर का विषय है शासन प्रासन तुंरत एक्सन ले लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है