
पिपरी थाना क्षेत्र के तिल्हापुर स्थित एक हॉस्पिटल में वार्ड ब्वॉय की घिनौनी करतूत सामने आई है। अस्पताल की महिला कर्मचारी ने नाइट ड्यूटी के दौरान जबरन रूम में घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर नौकरी से निकलवाने की धमकी दी है। पीड़िता का कहना है कि उसने थाने में शिकायत की है, जबकि पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।तिल्हापुर में एक प्राइवेट अस्पताल है। यहां पर काम करने वाली एक महिला का आरोप है कि वह रोज की भांति ड्यूटी करने के बाद मंगलवार को भोर में अस्पताल के पांचवीं मंजिल पर स्थित अपने रूम में सो रही थी। इसी दौरान अस्पताल में काम करने वाला एक वार्ड ब्वॉय उसके कमरे में घुस गया। उसने छेड़खानी शुरू कर दी। नींद खुलने पर वह जबर्दस्ती करने लगा। किसी से बताने पर नौकरी से निकलवाने की धमकी देते हुए जबर्न दुष्कर्म करने लगा।किसी तरह वह भागकर घर पहुंची और परिवार के लोगों से सारी बात बताई। महिला के मुताबिक उसने सुबह पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद वह एसपी कार्यालय पर पहुंची और घटना की जानकारी दी। महिला ने बताया कि एसपी ने पिपरी एसपी को फोन करके कार्रवाई का निर्देश दिया, लेकिन पुलिस ने अभी तक मुकदमा नहीं लिखा है।