TryImp
जोधपुर, पाल रोड स्थित रुप में श्रीहरि भजन मंडली के द्वारा गणगौर व घुड़ला पूजन का आयोजन किया गया । महिला मण्डल की सरक्षक मंजू सोनी ने बताया कि मारवाड़ का प्रमुख गणगौर तीज की पूर्व संध्या पर महिलाओं में छाया उल्लास । तीजणियां ने साई धाम मंदिर से सजधज कर पारम्परिक गीत गाती हुई बैंड बाजा के साथ धूमधाम से लोटीया लेकर गणगौर स्थल पहुंची । इस गणगौर महोत्सव को मनाकर सुख समृद्धि की कामना की और ईश्वर जी गवर माता की पूजा के साथ लास्ट घुड़ला बुधवार को गुमाया गणगौर तीज पर कलश यात्रा लोटिया के साथ ही कल उद्यापन होगा । इस कार्यक्रम में शिवप्यारी जांगिड़, मिथलेश गांधी, सुशीला जांगिड, शिला भाटी, नीतू शुक्ला, मंजू सोनी, दीपा जांगिड़, प्रिंयका सोनी, संजना जांगिड, कोमल शुक्ला सुरज कंवर राजपुरोहित सहित अनेक तीजनिया मौजूद रहीl