
हिसार 7 अप्रैल।
पुलिस अधीक्षक हिसार मोहित हांडा, आईपीएस ने बताया कि हिसार के DCM रोड पर स्थित मेडिकल स्टोर संचालक से फिरौती मांगने के मामले में सीआईए हिसार ने मुख्य दो आरोपियों भारत नगर हिसार निवासी विकास उर्फ चोटी और टिब्बा दाना शेर निवासी समीर उर्फ मोटा मुल्ला को गिरफ्तार किया गया है।