☀️सौगात☀️ अब अपराधियों तक पहुंचने में नहीं लगेगी देर, झिंझरी पुलिस चौकी को एसपी श्री रंजन ने दी डायल 100 बाइक की सौगात, गर्ल्स कॉलेज में पढ़ने वाली बच्चियों की सुरक्षा के लिए हुई पहल, अपराधों पर अंकुश लगाने में मिलेगी मदद
कटनी। झिंझरी चौकी क्षेत्र में संचालित अवैध गतिविधियों एवं आपराधिक तत्वों पर निगाह रखने में सामने आ रही परेशानियां अब कुछ हद तक हल हो पाएंगी। चौकी क्षेत्र में पेट्रोलिंग के लिए उत्पन्न हो रही समस्या को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने चौकी को डायल 100 बाइक की सौगात दी है।
जानकारी देते हुए झिंझरी चौकी प्रभारी महेंद्र जायसवाल ने बताया कि चौकी क्षेत्र में डायल 100 वाहन न होने के कारण पेट्रोलिंग में असुविधा का सामना करना पड़ता था। पेट्रोलिंग में आ रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने आज चौकी को डायल 100 बाइक प्रदान की है।
गर्ल्स कॉलेज खुलने के बाद बढ़ा काम का दबाव
इस संबंध में बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने कहा कि झिंझरी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कुछ समय पहले ही गर्ल्स कॉलेज प्रारंभ हो गया है, ऐसे में क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था के अलावा गर्ल्स कॉलेज आने जाने वाली बच्चियों की सुरक्षा को लेकर भी चौकसी बरतने की जिम्मेदारी झिंझरी पुलिस के ऊपर है। इन्हीं सब बातों को देखते हुए चौकी में डायल 100 बाइक उपलब्ध कराई गई है। क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं।