A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

लोकसभा चुनाव में वाहनों का अधिग्रहण 102 बसें अधिग्रहण

लोस चुनाव वैवाहिक लग्नसरा और मतदान 1 ही दिन, वाहन अधिग्रहित होने से यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी डीटीओ ने 41 चारपहिया वाहन अधिग्रहित किए, 102 बसों का अधिग्रहण जल्द, इनमें स्कूल बसें भी शामिल संवाददाता गोविन्द दुबे रायसेन रायसेन/लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेजी से शुरू कर दी है। जिसको लेकर जहां एक ओर कर्मचारियों को चुनावी प्रशिक्षण दिया जा रहा है तो दूसरी ओर इन कर्मचारियों को बूथ पर पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग ने बस और चारपहिया वाहनों का अधिग्रहण करना शुरु कर दिया। प्रशासन ने चुनावी तैयारी के लिए वाहनों को अधिग्रहण करने की जवाबदारी परिवहन विभाग को सौंपी है। इसके चलते शुक्रवार को जिला परिवहन अमला के द्वारा नगर में 41 चार पहिया वाहनों को अधिग्रहण किया है। इसके बाद 102 बसों का भी अधिग्रहण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिस तारीख में मतदान है, उसी तारीख में विवाह की लग्नसरा भी हैं। ऐसे में बसों के अधिग्रहण होने पर यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। खास बात यह है कि चार पहिया वाहन भी अधिग्रहण होने के कारण किराए के वाहन भी नहीं कर पाएंगे। जिले में ट्रेन सुविधा नहीं होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को होगी जिन्हें लंबी दूरी तय कर विवाह में शामिल होना है। आसपास के कार्यक्रमों में तो दो पहिया वाहनों से जाकर शामिल हो सकते हैं। चारपहिया वाहनों का अधिग्रहण करता डीटीओ अमला । सरकारी दर से चुकाते हैं किराया चुनाव खत्म होने के बाद सरकारी दरों पर इनका भुगतान कर मय कागज वाहन स्वामियों के सुपुर्द कर दिए जाएंगे। खास बात यह है कि चुनाव में वाहन न देने वाले वाहन मालिक या बस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है। इसलिए वाहन मालिकों को तय समय और अवधि में चिन्हित जगह पर वाहनों को पहुंचाने का नोटिस इन वाहन मालिकों को दिया जा रहा है। ग्रामीण अंचलों में आएगी परेशानी वही लग्न सारा होने के साथ ही मतदान की - तारीख होने के कारण यात्री बसों के अधिग्रहण • से लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। क्योंकि जिन तारीखों में जब मतदान होगा, उस समय विवाह का सीजन रहेगा। शादी के सीजन होने की वजह से ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर आवाजाही बढ़ जाएगी। चुनाव में वाहनों के अधिग्रहण करने की वजह से यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान पहुंचने परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बूथ कर्मचारियों को निर्वाचन केंद्र पर पहुंचाने बसों की लगती है आवश्यकता चुनाव में पोलिंग पार्टियों और पुलिस फोर्स को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए वाहनों की आवश्यकता होती है। इसके लिए आयोग के द्वारा परिवहन विभाग को वाहनों का अधिग्रहण करने का आदेश दिया गया है। विभाग के पास इस चुनाव में प्रशासन की ओर से उदयपुरा विधानसभा में मतदान के लिए 102 बसों सहित चार पहिया वाहनों की डिमांड आई है। परिवहन विभाग ने वाहनों का अधिग्रहण शुरू कर दिया है। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी जगदीश भील बताया कि 2023 विधानसभा चुनावों की ही तरह लोकसभा चुनावों में भी पर्यवेक्षक से लेकर चुनाव दल और सुरक्षा बलों के लिए वाहनों की व्यवस्था लगेगी। शुक्रवार को ही एक दिन में 41 टवेरा और बोलेरो जीप अधिग्रहण की है वहीं जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि उदयपुरा विधानसभा में लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए 102 बसों को अधिग्रहण करना है जिसमें यात्री बसों सहित स्कूली बसें भी शामिल रहेंगीं। बताया जा रहा है कि जल्द ही बड़ी संख्या में बसें भी अधिग्रहित की जाएंगी। 18 से 28 अप्रैल तक शादी, 26 को मतदान ज्योतिषियों ने बताया कि अप्रेल में 18 से 28 अप्रैल तक नियमित रुप से शादियों के मुहूर्त हैं। वहीं 26 अप्रैल को मतदान है और इसी दिन सबसे अधिक सबसे ज्यादा विवाह के मुहुर्त हैं। ऐसे में इन विवाह समारोह में आने जाने के लिए लोगों की परेशानी बढ़ना तय है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!