
फर्रुखाबाद (कमालगंज )पुलिस ने फर्रुखाबाद के कमालगंज थाने में नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में शाहजहांपुर जिले के तिलहर थाने के गांव मंसूरपुर गोटिया निवासी सोनू पुत्र रामनिवास को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया गया। आरोपी सोनू कई दिनों से जेल में बंद था। पुलिस अभिरक्षा में रह रहा था। सूत्रों के अनुसार बीती रात थाने में ड्यूटी के दौरान होमगार्ड सोनू को शौच के लिए ले गया था। उसी समय सोनू होमगार्ड को चकमा देकर थाने की बाउंड्रीवाल फांदकर फरार हो गया। सोनू के भागने की सूचना पुलिस को मिली। थाने में तैनात पुलिस कर्मियों के हाथ-पैर फूल गए। पुलिस लड़की का मेडिकल परीक्षण कराकर उसके बयान दर्ज कर कार्रवाई कर रही थी। उसे फर्रुखाबाद के वन स्टाफ सेंटर में रखा गया था। बताया गया कि सोनू गांव रामपुर मझगांव में रिश्तेदारी में गया था। युबती के पिता ने नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने का मामला दर्ज कराया था। युबती के पिता ने 23 फरवरी 2024 को नाबालिग को भगाकर ले जाने के मामले में सोनू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसकी जांच उपनिरीक्षक दीपक कुमार कर रहे हैं। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राजेश राय को सूचना दी गई। तो उपनिरीक्षक गीतम सिंह ने उनका फोन उठाया और बताया कि सोनू की तलाश पुलिस कर रही है और उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।