
⚡हरी झंडी दिखाकर अधिकारियों के साथ स्वयं भी मैराथन में शामिल हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा।
⚡ मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पुलिस परेड ग्राउंड सिविल लाइन से धवारी स्टेडियम तक *”एक दौड़ मतदान के लिये”* थीम पर मैराथन का हुआ आयोजन-मतदाताओं को दिलाई गई मतदान की शपथ।
⚡ सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप संजना जैन, अपर कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखेडे, नगर निगम आयुक्त श्री शेर सिंह मीना सहित अधिकारी और प्रतिभागी रहे उपस्थित।