
भावी विधायक 2024 विधानसभा बल्लबगढ़ राव रामकुमार जी द्वारा स्थानीय निवासियों के साथ शहर की कॉलोनियो में पैदल चलकर जन संपर्क अभियान यात्रा”का आज 46 वा दिन चल रहा हैं जो की यादव बिल्डिंग मटेरियल मलेरना रोड से शुरू होकर हरी विहार सुभाष कॉलोनी गली नंबर 20 तक लोगों के घरों तक पैदल चलकर लोगो से मिले और प्लास्टिक से मुक्ति के लिए जागरूक करते हुए जुट के बैग वितरित करते हुए लोगो से सम्मान और बुजुर्गो से आशीर्वाद पाया l उनका कहना है की लोगो से भरपूर स्नेह और आशीर्वाद भरपूर मात्रा में मिल रहा हैं जिससे की लोगो का विश्वास और हमारी मेहनत एक दिन जरूर रंग लाएगी l