A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा का होली स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा का होली स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन
=====
(अजमेर )[अक्षय वैष्णव ]अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर व छात्रावास समिति एवं वैष्णव शिक्षा निधि का होली स्नेह मिलन समारोह सुभाष नगर अजमेर में धूमधाम से मनाया गया। स्नेह मिलन समारोह में अतिथियों का स्वागत किया गया एवं गुलाल व फुलों से होली खेली गई। इस अवसर पर आगामी महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम काशी विश्वनाथ वाराणसी में आयोजित करने को लेकर रुपरेखा बनाई गई। इस दौरान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
श्याम सुंदर वैष्णव हरिद्वार,महासचिव बिरदी चंद वैष्णव, गोपाल वैष्णव ककेडी, विष्णु प्रकाश शोभावत, सुभाष वैष्णव खोड़ा गणेश, श्रीकिशन नागफणी, रामगोपाल वैष्णव, सत्यप्रकाशज तबीजी ,बृज मोहन वैष्णव गगवाना, अमर वैष्णव सरेरी, अशोक गोविन्दगढ, बनवारी लाल वैष्णव, श्याम सुंदर ब्यावर, ज्वाला प्रसाद पालियावास, कन्हैया लाल नूरियावास, रामकिशन वैष्णव पत्रकार विजयनगर, मुकेश वैष्णव देराठू, अक्षय वैष्णव बारनी, गंगा किशन, लक्ष्मी नारायण, बुद्धि सागर ब्यावर, दिनेश दातड़ा, ओमप्रकाश , शिव प्रसाद सराधना, गौरी शंकर दिवाकर, रामावतार मेड़ता, कमलेश वैष्णव, अरविंद वैष्णव, दिनेश सरधना, सत्यनारायण , श्रीमती कौशल्या देवी वैष्णव, श्रीमती इंदिरा देवी, श्रीमती मंजू देवी सहित समाज के गणमान्यजन मौजूद थे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!