
स्थान डग
जिला झालावाड़ राजस्थान
रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम
डग थाना क्षेत्र के मध्य प्रदेश बॉर्डर दुल्हनिया नाके पर 1997 अवैध देशी शराब पाववे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार किए थाना अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि गंगाधर वक्त अधिकारी कालूराम वर्मा के सुपरविजन में सुठालिया चौकी पर नाकाबंदी के दौरान कंटेन में रखें 53 शराब के पवे एवं तीन कार्टन मैं रखें 144 पावे जप्त कर सूरत केवल पुत्र गोपाल लाल केवट निवासी पथरी मोहल्ला डग उमराव सिंह पुत्र कालू सिंह निवासी गुनाई थाना क्षेत्र डग को गिरफ्तार किया गया