
सिद्धार्थनगर. क्षेत्राधिकारी सदर सुजीत कुमार राय के कुशल पर्यवेक्षण में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत थाना कपिलवस्तु पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स की संयुक्त टीम के साथ कस्बा अलीगढवा, पोखरभिटवा, रक्सैल, महादेवा कुर्मी आदि स्थानों पर मय दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ एरिया डेमिनेशन/रुट मार्च/फ्लैग मार्च किया गया तथा आम-जनमानस मे सुरक्षा का एहसास कराया गया तथा क्रिटिकल मतदान केन्द्रों, वनरेबुल मजरों का भ्रमण कर निर्भीक होकर लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।