A2Z सभी खबर सभी जिले कीसोनभद्र

धूमधाम से निकली गई श्री श्याम निशान पदयात्रा

चन्दन गुप्ता

सोनभद्र//अनपरा परिक्षेत्र के श्याम भक्तों ने बुधवार श्याम भव्य श्री श्याम निशान पदयात्रा निकाली गई यात्रा से पूर्व भारी संख्या में एकत्रित भक्तों द्वारा त्रिलोकी नाथ मंदिर पर पहले भजन और कीर्तन किया गया उसके बाद रथ पर विराजमान बाबा श्याम की आरती की गई
अनपरा में छठवीं यात्रा के शुभारंभ पर खाटू श्याम नरेश की जयकार के उद्घोष से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा पदयात्रा में शामिल महिलाएं पुरुष व बच्चे ने खाटू श्याम नरेश श्याम बाबा की छवि से अंकित झंडा ले रखे थे ढोल नगाड़े की थाप पर बाबा के भजनों से क्षेत्र श्याम में हो उठा रंग-बिरंगे जो और परिधानों से राजस्थान की संस्कृति जीवंत हो उठी जगह-जगह श्रद्धालुओं पर स्थानीय नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा की गई कई स्थानों पर जलपान कराया गया नित्य और गीतों से माहौल पूर्णतया भक्ति में हो उठा सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिए प्रभारी कोतवाल so साहब राजेश सिंह जी एवम अनपरा चौकी पुलिस तैनात रही यातायात का समापन श्री श्याम भक्त मंडल रेनू सागर में किया गया वहां पर प्रमुख झंडे को मंदिर में अर्पित करने के उपरांत सभी श्रद्धालुओं ने अपने-अपने निशान स्वरूप झंडे को भगवान के समक्ष प्रस्तुत कर सा सम्मान उसे लेकर अपने घरों के लिए प्रस्थान किया श्री श्याम मंडल रेनू सागर के सदस्यों द्वारा यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं का गुलाल की वर्षा कर उनका स्वागत किया गया भक्ति भावना से भाव विवाह महिलाओं और पुरुषों द्वारा श्याम बाबा के गीतों पर देर तक नित्य करने के उपरांत मंदिर में आरती की गई। इस मौके पर पंकज केडिया, सोनू बंसल, मनीष गोयल मनीष अग्रवाल ,मुकेश गोयल, राकेश यादव लवली बंसल,अमित गोयल,अमित मित्तल,गौरव अग्रवाल, सतीश अग्रवाल,हरिराम यादव, सुमित गोयल आदि का सराहनीय योगदान रहा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!