
ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के साथ खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नेहरू युवा केंद्र नवादा द्वारा नारी शक्ति फिटनेस दौड़ के तहत नारदीगंज प्रखंड के इंटर विद्यालय डोहरा में एक दिवसीय दौड़ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मकसद महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए खेल ,योग एवं एक्सरसाइज जीवन में बहुत ही जरूरी है नारी के अंदर सहनशीलता, धैर्य, प्रेम, ममता और मधुर वाणी जैसे बहुत से गुण विद्यमान है जो कि नारी की असली शक्ति है। यदि कोई नारी कुछ करने का निश्यचय कर ले तो वह उस कार्य को करे बिना पीछे नहीं हटती और वह बहुत से क्षेत्रों में पुरूषों से बेहतरीन कर अपनी शक्ति का परिचय देती है।इसी थीम पर महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से नारी शक्ति फिटनेस जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजली कुमारी पिता पंकज कुमार द्वितीय स्थान शिखा कुमारी पिता अजीत कुमार एवं तृतीय स्थान पूजा कुमारी पिता सुरेंद्र प्रसाद ने प्राप्त किया तीनों विजेता प्रतिभागी को राष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच संतोष कुमार वर्मा के द्वारा मेडल ,कप ,टोपी एवं बैच देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन में विद्यालय प्रभारी नंदकिशोर, रागिनी कुमारी, प्रिया , प्रीतिका, नीरज कुमार सिंह, अजय कुमार, रवि रंजन कुमार, मुकेश कुमार, राजेश कुमार ,आर्यन राज एवं योग प्रशिक्षक मिथिलेश कुमार आदि लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।