A2Z सभी खबर सभी जिले कीसोनभद्र

चोरी की बाइक के साथ चार लोग गिरफ्तार

चन्दन गुप्ता

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक सोनभद्र महोदय द्वारा जनपद में वाहन चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व श्रीमान क्षेत्राधिकारी पिपरी महोदय के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित अनपरा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 11.03.2024 को मुखबिर की सूचना पर चोरी की गाड़ियों को मध्य प्रदेश बेचने ले जाते समय दुल्लापाथर मध्य प्रदेश बार्डर के पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल सहित अभियुक्तगण क्रमशः 1. दीपू रावत पुत्र ददुन्ना रावत उम्र करीब 24 वर्ष निवासी सरकारी स्कूल के पास कौवानाला थाना अनपरा जनपद सोनभद्र 2. आकाश सिंह पुत्र हरि सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी बिछड़ी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र 3. करन कुमार पुत्र जवाहर लाल उम्र करीब 20 वर्ष निवासी सिनेमा रोड थाना अनपरा जनपद सोनभद्र 4. रविशंकर पुत्र रामधनी गुप्ता उम्र करीब 24 वर्ष निवासी संतोषी माता मन्दिर के पास कौवानाला थाना अनपरा जनपद सोनभद्र को समय 07.15 बजे गिरफ्तार किया गया पूछताछ के दौरान अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि पिछले काफी दिनों से जनपद सोनभद्र के भिन्न-भिन्न स्थानों से वाहनों की चोरी करते थे चोरी किए हुए गाड़ियों को मध्य प्रदेश ले जाकर उसका नंबर प्लेट आदि बदलकर बेच देते थे पूछताछ के दौरान तीन मोटरसाइकिल पहले की चोरी की हुई जिसे छुपा कर बिछड़ी बस्ती एकान्त में रखे थे पुलिस को ले जाकर बरामद कराया गया उपरोक्त बरामद मोटर साइकिलो में वाहन सं० HF DELUXE का रजि० नं0 UP 64 AC 0341 ककरी से चोरी गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 56/24 धारा 379 भादवि व वाहन सं० HONDA SHINE वाहन सं० UP 64 S4771 परासी से चोरी गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 57/24 धारा 379 भादवि का अभियोग पूर्व में पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से कुल पांच अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई तथा अभियुक्त दीपू रावत उपरोक्त के कब्जे से एक नाजायज चाकू भी बरामद हुआ है इसके संबंध में थाना अनपरा में मुकदमा अपराध संख्या 58/2024 धारा 379, 411, 413, 414, 419, 420, 467,468, 471 भादवि व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त को रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय सोनभद्र रवाना किया गया।

नामपता अभियुक्तः- 1. दीपू रावत पुत्र ददुन्ना रावत उम्र करीब 24 वर्ष निवासी सरकारी स्कूल के पास कौवानाला थाना अनपरा जनपद सोनभद्र, 2. आकाश सिंह पुत्र हरि सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी बिछड़ी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र, 3. करन कुमार पुत्र जवाहर लाल उम्र करीब 20 वर्ष निवासी सिनेमा रोड थाना अनपरा जनपद सोनभद्र, 4. रविशंकर पुत्र रामधनी गुप्ता उम्र करीब 24 वर्ष निवासी संतोषी माता मन्दिर के पास कौवानाला थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।

बरामदगी- 05 अदद मो0सा0 व एक अदद नाजायज चाकू –

1. HONDA SHINE का रजि० नं० UP 64 S4771 व चेचिस नं0 ME4JC36KDD7211239 व इंजन नं0 JC36E77604649

Related Articles

2. HF DELUXE का रजि० नं0 UP 64 AC 0341 चेचिस नं० MBLHA7157H9C01620 व इंजन नं० HA11EMH9C02182

3. UP 64 E 7484 HERO HONDA PASSION PLUS जिसका चेचिस नं0 05B09C40395 व इंजन नं0 05B08M39905

4. HERO HONDA SPLENDOR मो० साईकिल जिस पर नं० प्लेट नही है जिसका चेचिस नं० MBLHA10EJ9HJ2430 व इंजन नं0 HA10EA9HJ74581 रंग- ग्रे और ब्लैक

5. HF DELUXEHERO HONDA मो०साईकिल नं० प्लेट नही है चेचिस नं० MBLHAW142LGJ24366 रंग काली 6. 01 अदद नाजायज चाकू

गिरफ्तार करने वाली पलिस टीम-

1.30नि0 संजय कुमार सिंह

3. हे0का0 विश्वम्भर राय

4. का0 शशांक मिश्र

5. का) अजीत कुमार यादव

2. हे0का0 श्रवण कुमार प्रजापति

6. का0 सुनील कुमार

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!