
कौशांबी। पिपरी थाना क्षेत्र के एक बाज़ार से होकर गुजर रहे चाचा-भतीजे को बालू लदे डंफर से कुचल दिया। शनिवार की देर शाम हुए हादसे मे भतीजे की मौत हो गई जबकि चाचा का इलाज मंझनपुर के मेडिकल कालेज मे किया जा रहा है। बताया जा रहा है दोनों अदालत में मुकदमे की पैरवी कर प्रयागराज जनपद वापस जा रहे थे। पुलिस ने हादसे के बाद शव को कब्जे मे लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के मुताबिक प्रकरण मे परिवार से मिलने वाली तहरीर के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।