A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

मुख्‍यमंत्री के संभावित चंदेरी कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित —

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के अशोकनगर जिले की तहसील चंदेरी में 06 मार्च 2024 को संभावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्‍यक्षता में शुक्रवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में कलेक्‍टर श्री द्विवेदी ने कहा कि संभावित कार्यक्रम की तैयारियों के लिए नोडल अधिकारियों को दायित्‍व सौंपे गये है,उन दायित्‍वों को गंभीरतापूर्वक समय सीमा में पूरा कर कार्यक्रम को सफल बनाया जाए। मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव का अशोकनगर जिले में पहला कार्यक्रम है,इस कार्य में किसी भी प्रकार लापरवाही बर्दास्‍त नही की जायेगी। कलेक्‍टर श्री द्विवेदी ने कहा कि कार्यक्रम में अपने-अपने विभागों से संबंधित जानकारी एवं हितलाभ वितरण की सूची तैयारी की जाए। उन्‍होंने निर्देशित किया कि निर्माण कार्यो के किये जाने वाले लोकार्पण एवं शिलान्‍यास हेतु संबंधित विभागों द्वारा शिला पट्टिकाओं को तैयार कराया जाए। उन्‍होंने जिला परिवहन अधिकारी को मुख्‍यमंत्री के प्रोटोकॉल के अनुरूप कारकेड का इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी को निर्देशित किया कि सम्‍पूर्ण कार्यक्रम के दौरान मय एम्‍बुलेंस के चिकित्‍सा स्‍टाफ एवं इमरजेंसी मेडीसिन उपलब्‍ध रहे यह सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ ने सीएमओ चंदेरी से कहा कि कार्यक्रम के दौरान साफ-सफाई पर विशेष ध्‍यान दिया जाए। उन्‍होंने हेलीपेड पर बेरिकेटिंग कराये जाने के निर्देश पीडब्‍ल्‍यूडी को दिए। उन्‍होंने हेलीपेड एवं कार्यक्रम स्‍थल पर प्रवेश हेतु सूची उपलब्‍ध कराने के निर्देश संबंधितों को दिए।उन्‍होंने कहा कि सभी अधिकारी कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने आईडी कार्ड लेकर पहुंचे एवं जिनके आईडी कार्ड नही वह अपने आईडी कार्ड बनवाये।

Related Articles

बैठक में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन,अपर कलेक्‍टर श्री जी.एस.धुर्वे,अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्‍द्र सिंह कंवर,संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती सोनम जैन,एसडीएम सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!