रामनगर नगर परिषद के सामने मैदान मे लगी मेगा ट्रेड फेयर मेला प्रदर्शनी मे नही है फायर NOC बिना फायर NOC के लगाई जा रही प्रदर्शनी नही है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा हरदा मे हुए ह्रदय विदारक हादसे के बाद भी सीख नही ले रहा प्रशासन नगर परिषद के सामने लगी प्रदर्शनी मे बारूद की तरह खतरनाक हजारो क्विंटल प्लास्टिक की पन्नी और कई ट्रक कपड़े सहित अन्य ज्वालनशीन सामग्री प्रदर्शनी मेले मे भी सरकार के मापदंडो का नही किया जा रहा पालन नगर परिषद सीएमओ को धोखे मे रख किसी कर्मचारी ने 17 हजार रूपये लेकर जारी करा दी नगर परिषद रामनगर से NOC कोई हादसा हुआ तो क्या नगर परिषद रामनगर होगा जिम्मेदार या किसकी होगी जवाव देही बड़ा सवाल
रामनगर नगर परिषद के सामने मैदान मे लगी मेगा ट्रेड फेयर मेला प्रदर्शनी मे नही है फायर NOC बिना फायर NOC के लगाई जा रही प्रदर्शनी नही है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा हरदा मे हुए ह्रदय विदारक हादसे के बाद भी सीख नही ले रहा प्रशासन नगर परिषद के सामने लगी प्रदर्शनी मे बारूद की तरह खतरनाक हजारो क्विंटल प्लास्टिक की पन्नी और कई ट्रक कपड़े सहित अन्य ज्वालनशीन सामग्री प्रदर्शनी मेले मे भी सरकार के मापदंडो का नही किया जा रहा पालन नगर परिषद सीएमओ को धोखे मे रख किसी कर्मचारी ने 17 हजार रूपये लेकर जारी करा दी नगर परिषद रामनगर से NOC कोई हादसा हुआ तो क्या नगर परिषद रामनगर होगा जिम्मेदार या किसकी होगी जवाव देही बड़ा सवाल