*पुलिस आयुक्त से मिला राष्ट्रीय पत्रकार परिषद का प्रतिनिधि मंडल, सौपा ज्ञापन* वाराणसी। राष्ट्रीय पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में सोमवार को दोपहर बाद वाराणसी कमिश्नरेट के तेज तर्रार पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन से मिलकर पीड़ित पत्रकार शिवपूजन गोड के मामले को अवगत कराया। आरोप था कि पीड़ित शिवपूजन गोंड पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी दीपापुर थाना राजातालाब एक दैनिक समाचार पत्र के लिए काम करते हैं।जो अपने भाई प्रदीप कुमार गोंड की शादी में डीजे बजाने के लिए संदीप पटेल उर्फ गोलू पुत्र कैलाश पटेल निवासी भीखमपुर थाना राजातालाब को बुक किया था लेकिन डीजे संचालक महादेव द्वारा नियत समय पर डीजे नहीं बजाया गया और फोन करने पर डीजे संचालक द्वारा मां बहन की भद्दी -भद्दी एवं जाति सूचक गालियां दिए जाने लगा जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा लिखित रूप से स्थानीय थाने को दी गई लेकिन एक माह गुजर जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी। वही इस प्र