Uncategorized

संत शिरोमणि रविदास जी वाणी मन चंगा तो कठौती में गंगा

संत शिरोमणि रविदास जयंती 647 वा मलाजखंड

बिरसा तहसील मलाजखंड में 24/02/2024 शनिवार क्षेत्रीय समाज संत शिरोमणि रविदास समाज संगठन के साथ मिलकर संत शिरोमणी रविदास जयंती 647 वा मलाजखंड रविदास मंदिर में 35 वा समरोह मनाया गया रविदास समाज के अध्यक्ष देवेन्द्र बलिये, उपाध्यक्ष कैलाश तरवरे, सचिव विनोद मालाधारी, संघ रक्षक सदस्य श्री लामु भोण्डेकर,चैनलाल भोण्डेकर, गोवर्धन तरवरे,रोशन लाल तरवरे , कपूर चन्द बलिये, राजेन्द्र तरवरे, सुखलाल गर्दे , सुभाष देशराज, शिवलाल मालाधारी एवं अन्य संघ रक्षक सदस्य की कार्यक्रम को सफल करने की रही भुमिका कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका परिषद मलाजखंड के अध्यक्ष श्री मानसिंह मेरावी, उपाध्यक्ष श्रीमती त्रिवेणी गोस्वामी, वार्ड पार्षद श्रीमती रूपा बघेल, सूबेदार सिंह कुशवाहा,मधु सेन्द्रे ,एल्डरमैन वल्के बिरसा भाजपा मण्डल अध्यक्ष सब्बु जयसवाल जी,समाजसेवी चित्र कुमार ठाकरे, अधिवक्ता रहांगडाले जी , की उपस्थिति में कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सविता नन्दन जयसवाल जी द्वारा संत शिरोमणि रविदास जी के जीवन के संघर्ष मैं जीवन में सनातन धर्म में स्वयं को रविदास जी ने किस प्रकार शिरोमणि का स्थान प्राप्त हुआ जिससे आज उन्हें पूरा विश्व संत शिरोमणि रविदास के नाम से पूजता है नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती त्रिवेणी गोस्वामी जी के द्वारा रविदास समाज को संगठित करने करने के लिए अपने शब्दों में संत शिरोमणि रविदास के आचरण को अनुसरण करने की भाव प्रकट की नगर पालिका अध्यक्ष श्री मानसिंह मेरावी जी द्वारा संत शिरोमणि रविदास समाज के सभी सदस्य समाज के संगठन को मजबूत करने एवं उचित मार्गदर्शन देने के लिए हमेशा नगर पालिका क्षेत्र में अपनी उपस्थिति एवं सहयोग प्रदान किए जाने की बात जल्द ही नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा सामाजिक उठक बैठक की व्यवस्था करने के लिए भवन बनाने के संबंध में प्रयास किए जाने की बात कही गई जिससे सामाजिक बच्चे एवं महिला समाज के सदस्यों के बीच समाज के प्रति सोचने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम में बच्चों एवं महिलाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए तद पश्चात अंतिम चरण में मुख्य अतिथियों के साथ समाज के सभी नागरिकों ने एक साथ सल्फ अहार भोजन ग्रहण कर साथ ही भंडारे का वितरण कर कार्यक्रम को सफलता पूर्वक मलाजखंड में संपन्न किया गया

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!