A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

महात्मा गांधी इंटर कॉलेज , गोरखपुर के सभागार में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास , गोरक्षप्रान्त की सांगठनिक बैठक हुई संपन्न

गोरखपुर

आज दिनांक 25-2-2024 दिन रविवार को गोरखपुर महानगर स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज , गोरखपुर के सभागार में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास , गोरक्षप्रान्त की सांगठनिक बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में न्यास के राष्ट्रीय सह संयोजक श्रीमान् ए. विनोद जी ने न्यास की प्रांतीय कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा कि देश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए वर्ष 2004 में शिक्षा बचाओ आंदोलन के नाम से कार्य प्रारम्भ हुआ, जो आगे चलकर वर्ष 2008 में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के रूप में परिवर्तित हुआ । इस न्यास के माध्यम से शिक्षा में भारतीयता लाने के लिए तथा सभी शैक्षिक पाठ्यक्रम से लेकर न्यायालय तक भारतीय भाषाओं के प्रयोग के लिए अनेक प्रत्यावेदन उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय में दिए गए जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए शिक्षा में कई परिवर्तन किए गये। न्यास के प्रयासों के अनुरूप देश की राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रारूप हमारे सामने आया और आज न्यास अपने 10 विषयों, 3 आयामों, 3 कार्य विभागों तथा 2 अभियानों के साथ देश के सभी प्रान्तों में सक्रियता के साथ शिक्षा में भारतीय जीवन दर्शन एवं मूल्यों का संकल्प लेकर विशिष्ट प्रयास कर रहा है‌।

     उन्होंने गोरक्ष प्रांत की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गोरक्ष प्रान्त संघ के लिए प्रारंभ से ही महत्वपूर्ण रहा है। यही से विद्या भारती का प्रारंभ हुआ है और आज भी न्यास के माध्यम से गोरक्ष प्रांत अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है।

बैठक में न्यास के गोरक्ष प्रांत के संरक्षक तथा महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के प्रबंधक मनकेश्वर पांडेय, प्रांत अध्यक्ष तथा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्राणी विज्ञान विभाग के आचार्य प्रो.विनय सिंह, प्रान्त संयोजक डॉ विनय मिश्र, डॉ॰ केडी तिवारी, डॉ॰ बृजेश पांडेय, डॉ॰ कमलेश मिश्र, डॉ महेन्द्र मिश्र, डॉ उमा त्रिपाठी , डॉ मीतू सिंह , डॉ रीतू सिंह ,डॉ॰ के एम पाल, डॉ॰ अभिषेक पांडेय, डॉ॰ करुणेश पांडेय, डॉ॰ अंकित सिंह,डॉ बृजेश दुबे , डॉ उग्रसेन डॉ बलराम शर्मा, डॉ आलोक गुप्ता डॉ॰ राम प्रभाकर द्विवेदी, डॉ प्रांगेश मिश्र, बृजेश मणि मिश्र, डॉ कौशल किशोर तिवारी, डॉ॰ सुधीर मिश्र, डॉ॰ नीतीश मिश्र, समरेंदु सिंह, राहुल गिरी सहित गोरक्ष प्रान्त के सभी दस जिले के वरीय पदाधिकारी बन्धु /भगिनी प्रबुद्ध जन इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!