पट्टा की जांच कर अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी रोहिंग्या को हटाने कलेक्टर को लिखा पत्र

बड़वारा न्यूज
*पट्टा की जांच कर अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी रोहिंग्या को हटाने कलेक्टर को लिखा पत्र*
ग्राम पंचायत बड़वारा में उमंग नगर एवम जगतपुर उमरिया के मदारी टोला में भोलानगर में बंगलादेशी एवम रोहिंग्या समुदाय के लोगों का यहां जमावड़ा लगता जा रहा है ये लोग बिना किसी से पूंछे मकान बनाकर रह रहे हैं एवम नशीले पदार्थों एवम अवैध हथियारों का गैर कानूनी कारोबार कर रहे हैं इनके यहां रात्रि 08 के बाद बाहरी एवम असामाजिक तत्वों का आना होता है तथा जुआ, सट्टा, वेश्यावृत्ति होती है गांजा शराब सलोशन के नशे में लोग तथा बच्चे मदहोश रहते हैं। नशीले पदार्थ यहां खुलेआम दिन में बिकते हैं। अनेकों बार लोगों ने इन कृत्यों पर रोक लगाने की शिकायत स्थानीय स्तर से लेकर उच्च स्तर पर की किन्तु कोई भी कार्रवाई नही होने से इनके हौसले बुलन्दी पर हैं। ग्राम पंचायत बड़वारा की सरपंच श्रीमती सुनैना बाई टेकाम एवम उप सरपंच अनुराग गुप्ता, सचिव रंजीत सिंह समेत पंचों ने कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग की है कि एक जांच टीम गठित करवाकर बड़वारा के उमंग नगर तथा जगतपुर उमरिया के मदारी टोला के भोला नगर में रह रहे लोगों के पट्टों की जांच कर इनको यहां से हटाया जाए एवम इनके द्वारा किये जा रहे सभी अवैध कार्य बंद करवाये जाएं।